सोनभद्र में कोरोना के 11 संदिग्ध पाये गये, आइसोलेशन वार्ड में किया गया भर्ती 

सोनभद्र में कोरोना के 11 संदिग्ध पाये गये, आइसोलेशन वार्ड में किया गया भर्ती 

सोनभद्र। सोनभद्र में कोरोना के 11 संदिग्ध पाये गए हैं जिनको जिला प्रशासन के द्वारा जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है और इनका सैंपल लेकर जांच के लिए वाराणसी बीएचयू भेजा गया। 

दरअसल यह सभी 11 लोग जो जनपद सोनभद्र के रहने वाले हैं, काम करने के लिए दिल्ली गए हुए थे और वहां से लौटते समय इन्हें जौनपुर जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किया गया था। 

14 दिन की समय अवधि पूरा होने के बाद इन लोगों को सोनभद्र आने के लिए छोड़ दिया गया। बीती रात 2:00 बजे इन 11 लोगों के पहुंचने के बाद जिला प्रशासन को आज दोपहर बाद यह सूचना मिली कि जिनको क्वॉरेंटाइन सेंटर में इन लोगों को कोरेंटाइन किया गया था वहां पर एक कोरोना पाजटिव मरीज पाया गया है। 

जिसको देखते हुए जिला प्रशासन सकते में आ गया। आनन-फानन में टीम सोनभद्र के चोपन थाना इलाके के गिधिया और सलैयाडीह गांव पहुंची इसके साथ ही दुद्धी तहसील के झारों कला गांव में भी टीम पहुंची।

गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है और इन्हीं 11 संदिग्धों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। 

इन लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है। जिलाधिकारी एस.राज लिंगम ने बताया कि अपने सोनभद्र जिले के 11 लोग जो जौनपुर जिले में क्वारंटाइन किए गए थे और 14 दिन की समय अवधि पूरी होने के बाद इनको भेज दिया गया था लेकिन आज जौनपुर जिला प्रशासन के द्वारा यह जानकारी दी गई कि उसी क्वारंटाइन सेंटर से एक मरीज कोरोना पाजटिव पाया गया है जिसको देखते हुए यह 11 लोगों को संदिग्ध मानते हुए जिला प्रशासन ने उनको सोनभद्र जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और इनका सैंपल जांच के लिए बीएचयू भेजा जा रहा है। 
 
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava