पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 2 बीजेपी नेता और सुरक्षा में तैनात महिला कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव
वाराणसी। पीएम के आगमन के पूर्व में ही सुरक्षा में तैनात महिला कांस्टेबल और पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने वाले दो बीजेपी नेता कोरोना पॉजिटिव पाये गये।
पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों का प्रशासन के द्वारा कोरोना की जांच करायी जाएगी।
आपको बता दें कि जिला प्रशासन के द्वारा अब तक कुल 6 हजार सुरक्षाकर्मियों की जांच की जा चुकी है जिसमें एक महिला कांस्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी।
ऐसे में पीएम के कार्य्रकम में शामिल होने वाले दो बीजेपी कार्यकर्ता भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये।
आपको बता दें कि वाराणसी के गुलाब बाग़ स्थित बीजेपी कार्यालय में कैंप लगाकर कोरोना जांच की गयी जिसमें दो बीजेपी नेता पॉजिटिव पाये गये।
वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश के अनुसार कोरोना निगेटिव पॉजिटिव पाये जाने के बाद ही पीएम की सुरक्षा में तैनात होने की इजाजत दी जाएगी।
निर्देश के अनुसार सभी को कोविड-19 के मानकों का पालन करना अनिवार्य है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।