कोरोना अलर्ट: 27 मार्च तक पूरा यूपी लॉक्ड डाउन 

कोरोना अलर्ट: 27 मार्च तक पूरा यूपी लॉक्ड डाउन 

देशभर में कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए लगभग 30 राज्यों को लॉक्ड डाउन किया है वहीं यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने 27 मार्च तक पूरे उत्तर प्रदेश को लॉक्ड डाउन करने का निर्देश है जबकि इसके पहले यूपी के 16 जिलों को लॉक डाउन किया गया था।

कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए यूपी सरकार ने यह पहल की है। मुख्यमंत्री ने ये आदेश दिया है कि प्रदेश में खाने पीने की कमी नहीं होगी। 

सीएम ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए घरों से बाहर न निकलें और किसी भी जानकारी के लिए हेल्प लाइन नम्बर पर संपर्क कर सकते है।

उन्होंने प्रदेश की जनता को फेक न्यूज से सावधान रहने के लिए कहा है और इस लॉक्ड डाउन के दौरान प्रदेश के 35 लाख श्रमिकों को 1000 रुपये प्रतिमाह भत्ता देने का ऐलान किया है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही दिहाड़ी मजदूरों के खातों में भी डीबीटी के माध्यम से एक साथ एक-एक हजार रुपये की सहायता राशि भेजने की बात कही।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava