Pulwama Attack में शहीदो के परिजनों के लिए आगे आई वाराणसी क्राइम ब्रांच, कहा हर संभव करेंगे मदद

Pulwama Attack में शहीदो के परिजनों के लिए आगे आई वाराणसी क्राइम ब्रांच, कहा हर संभव करेंगे मदद

वाराणसी: पूरा देश Pulwama Attack में 14 जनवरी को हुए आत्मघाती हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने की वजह से दुख से भर उठा है एवं सभी ने शहीदों के परिजनों की सहायता के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को वाराणसी क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह ने अपने सात दिन का वेतन शहीद के परिजनों को देने के लिए एक पत्र लिखा है। इसके अलावा शहीदों के परिजनों के लिए अपना वेतन वाराणसी क्राइम ब्रांच टीम के अन्य सदस्यों ने भी कटवाया है।

Pulwama Attack के शहीद के परिजनों के साथ है देश

वहीं इस मामले को लेकर वाराणसी क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि Pulwama Attack बहुत ही दुखद है। इस दुःख की घड़ी में शहीद के परिजनों के साथ सारा देश है। आगे कहा कि मैं और मेरे साथियों ने शहीद रिलीफ फंड में अपने कुछ दिनों का वेतन उनके दुःख दर्द को समझते हुए देने का निर्णय लिया है। यह निर्णय लेने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मैंने इस सम्बन्ध में आज एक पत्र के माध्यम से यह अनुरोध किया है कि शहीद रिलीफ फण्ड में मेरे सात दिन का वेतन भेजने का प्रबंध किया जाए।

वाराणसी क्राइम ब्रांच टीम मदद को आई आगे

बता दे कि इसी रिलीफ फण्ड में क्राइम ब्रांच के प्रदीप कुमार यादव ने सात दिन, चन्द्रसेन सिंह ने दो दिन, सुनील कुमार ने पांच दिन, कुलदीप सिंह ने पांच दिन, रमेश तिवारी ने पांच दिन और पुनदेव सिंह ने पांच दिन का वेतन देने के समबन्ध में पत्र लिखा है। सभी स्थानों पर क्राइम ब्रांच की इस पहल की तारीफ़ की जा रही है। अपनी दरियादिली सहित समाज सेवा के कार्यों में हमेशा तत्पर रहने के लिए वाराणसी क्राइम ब्रांच प्रभारी और उनकी टीम जानी जाती है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles