UP Board Exam में कहीं पकड़े गए नकलची तो कहीं हुई सामूहिक नकल, 40 हजार हिंदी में ही भागे
वाराणसी: UP Board Exam शुरू होते ही नकलचियों के पकड़े जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हिंदी की परीक्षा संपन्न हो गई है। तीन मुन्ना भाई सहित 10 नकलची आजमगढ़, वाराणसी और मिर्जापुर मंडल में पकड़े गए है। एक तरफ UP Board Exam में जहां तकरीबन 40685 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी तो दूसरी तरफ वहीं सामूहिक नकल का सिलसिला बलिया में चला।
आरोपी अन्य के स्थान पर दे रहे थे परीक्षा
बता दे कि मऊ नगर में स्थित जीवनराम इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर दो आरोपी किसी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए। वहीं छात्रा सहित पांच नकलची अन्य केंद्रों पर रस्टीकेट किए गए। वहीं जौनपुर के राम मनोहर लोहिया इंटर कालेज में दूसरे के स्थान पर एक छात्र परीक्षा देते हुए पकड़ा गया, जो कि पूछताछ किए जाने के दौरान भाग निकला। वहीं तीन नकलची अन्य केंद्रों पर भी पकड़े गए। जबकि एक कक्ष निरीक्षक को कार्य मुक्त कर दिया गया।
UP Board Exam में अमरदेव इंटर से पकड़े गए नकलची
हम आपको बता दे कि चंदौली के एक-एक छात्र प्रगतिशील जूनियर हाई स्कूल अमड़ा एवं अमरदेव इंटर कॉलेज सरैया में नकल करते हुए पकड़े गए है। साथ ही यहां पर भी एक कक्ष निरीक्षक को कार्य मुक्त कर दिया गया।
UP Board Exam में कक्ष निरीक्षकों की रहीं कमी
वहीं सामूहिक नकलचियों को बलिया के महावीर सिंह इंटर कालेज बादिलपुर में भी पकड़े गए है। वहीं हल्दी थाने में केस के लिए मजिस्ट्रेट ने केंद्र व्यवस्थापक समेत चार के विरुद्ध तहरीर दी है। बांसडीह तहसील के चांदपुर स्थित श्री सहजानंद बाबा हायर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहली पाली के दौरान सुबह साढ़े नौ बजे परीक्षा केंद्र के बाहर कुछ लोग प्रश्नपत्र हल करते हुए पाए गए। जब इस बात को लेकर हल्ला मचना शुरू हुआ तो प्रश्नपत्र छोड़कर नकल माफिया वहां से भाग निकले। वहीं इस मामले को दबाने के प्रयास में शिक्षा विभाग लगा रहा। वाराणसी के ग्रामीण इलाकों में कक्ष निरीक्षकों की केंद्रों पर कमी पाई गई। काफी केंद्रों पर तो कक्ष निरीक्षक पहुंचे भी नहीं।