शार्ट सर्किट से आग का गोला बनी चलती ट्रक, Kakarmatta Flyover के पास हुआ हादसा
वाराणसी: मण्डुआडीह थाना अंतर्गत Kakarmatta Flyover के पास से गुज़रे हाईटेंशन तार में एकाएक शॉर्ट सर्किट होने की वजह से माचिस से लदा ट्रक जलकर खाक हो गया। वहीं ड्राइवर ट्रक में आग लगते ही वहां से नौ दो ग्यारह हो गया।
घटनास्थल पर पहुंची दमकल की गाड़िया
हम आपको बता दें कि वहीं कुछ ही देर में माचिस लदे ट्रक में आग लगने से ट्रक आग का गोला बन गई एवं तेज आवाज के साथ उसके सिलेंडर भी फट गए। वहीं दमकल की गाड़िया भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जा पहुंची। बड़ी मुश्किलों के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और फिर यातायात सुचारू हो सका।
ट्रक से कूदकर ड्राइवर हुआ फरार
वहीं घटनास्थल पर उपस्थित रहें चस्मदीदों के अनुसार माचिस लदा ट्रक Kakarmatta Flyover से चितईपुर की तरफ जा रहा था कि तभी जब वह Kakarmatta Flyover से उतरने लगा कि तभी उसमें आग लग गई। ट्रक माचिसों से भरा होने के कारण ही आग ने तुरंत ही विकराल स्वरूप ले लिया। इस दौरान ट्रक से कूदकर ड्राइवर अपनी जान बचाते हुए भाग निकला। वहीं आहिस्ता-आहिस्ता आग ने और भी गंभीर रूप ले लिया।
घटनास्थल पर पहुंची कई थानों की फोर्स
बता दे कि वहीं घटनास्थल पर पुलिस सहित दमकल कर्मी भी घटना की सूचना मिलते ही जा पहुंचे लेकिन आग ने तब तक इतना विकराल स्वरूप धारण कर लिया था कि देखते ही देखते ट्रक में जोरदार धमाका हो गया। इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही घटनास्थल पर कई थानों की फोर्स भी जा पहुंची। वहीं जैसे-तैसे करके किसी तरह से बड़ी मुश्किलों के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका।