Joint Municipal Commissioner ने गृहकर वसूली के लिए की छापेमारी, लाखों का बकाया वसूल
वाराणसी: बुधवार को बिना गृहकर दिए कई वर्षों से अपना प्रतिष्ठान चलाने वाले बकायदारों के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई की। वहीं कई प्रतिष्ठित भवनों से गृहकर की वसूली संयुक्त अपर नगर आयुक्त गौरव सोंगरवाल के नेतृत्व में की गई। जिसमें प्रमुख रूप से शामिल रहें भेलूपुर स्थित होटल डायमंड और ब्रॉडवे। इन दोनों होटल के प्रबंधकों ने कुछ राशि तो जमा की पर शेष धन बाद में किस्तों के द्वारा देने की बात कही।
होटल डायमंड पर 24 लाख का गृह कर बकाया
वहीं बुधवार को नगर आयुक्त डॉ नितिन बंसल के आदेशानुसार नगर निगम वाराणसी द्वारा विगत कई वर्षों से प्रतिष्ठित भवनों से गृहकर बकाया Joint Municipal Commissioner गौरव सोंगरवाल के नेतृत्व में वसूल किया गया। गौरव सोंगवाल इसी क्रम में अपनी टीम सहित भेलूपुर के प्रतिष्ठित होटल डायमंड पहुंचे जहां तकरीबन 24 लाख रुपया कई वर्षों का गृह कर बकाया है। जा होटल डायमंड पर कार्यवाही शुरू की गई तो तत्काल में ही ढाई लाख रूपये प्रबंधक द्वारा जमा किए गए और बाकि की राशी जल्द ही जमा किए जाने के लिए अनुरोध किया गया।
ब्रॉडवे होटल पर भी हुई वैधानिक कार्यवाही
हम आपको बता दे कि दूसरी कार्यवाही भेलूपुर स्थित होटल ब्रॉडवे पर Joint Municipal Commissioner गौरव सोंगरवाल द्वारा की गई। कई सालों से लाखों रुपए गृहकर के रूप में होटल ब्रॉडवे पर भी पावना शेष है। जैसे ही ब्रॉडवे होटल पर वैधानिक कार्यवाही शुरू की गई वैसे ही तत्काल में 6 लाख रूपये होटल के प्रबंधक द्वारा जमा कर दिए गए और बाकि की राशि जल्दी जमा करने के लिए अनुरोध किया गया।
शिवपुर व सिकरौल के चार बकायेदारों से की गई वसूली
बता दे कि ठीक इसी तरह से वरुणा पार जोन के शिवपुर व सिकरौल मोहल्ले के चार बड़े गृहकर बकायेदारों से Joint Municipal Commissioner गौरव सोंगवाल द्वारा वसूली के लिए कार्यवाही शुरू की गई। साथ ही कल गृह कर जमा करने के लिए भवन स्वामी से कहा गया। वहीं नगर आयुक्त नितिन बंसल ने बताया है कि इस तरह की कार्रवाई नियमित रूप से चलती रहेगी एवं उनके द्वारा नगर के उन सभी बड़े बकायेदारों सहित बड़े होटल, नर्सिंग होम, प्रतिष्ठित फर्मों, अस्पताल से अपील की गई है कि वह तत्काल ही अपने भवन का गृहकर जमा कर दें जिससे वह अपने खिलाफ हो रहीं करवाई से बच सके।