Manoj Sinha का Pulwama Attack पर बयान, शहादत का कोई मुआवजा नहीं होता
वाराणसी: समस्त देश तथा देशवासियों में Pulwama Attack के बाद आंतकवाद को लेकर आक्रोश व्याप्त है। इसी क्रम में बनारस के लाल रमेश यादव के घर भी श्रद्धांजलि देने वालों का जमावड़ा लगा हुआ है। शहीद रमेश यादव के घर उनके घरवालों को ढाढ़स बंधवाने केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री व गाजीपुर के सांसद मनोज सिन्हा भी पहुंचे। इस दौरान उनके द्वारा यह भी कहा गया कि शहादत का कोई मुआवजा नहीं होता प्रदेश सरकार से जितना हो सकता था उतना प्रयत्न किया है, प्रयत्न अभी छोटा है आगे जो भी होगा वह किया जाएगा।
केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री शहीद रमेश यादव के गांव पहुंचे
हम आपको बता दे कि पुलवामा में हुई घटना पर चौबेपुर स्थित शहीद रमेश यादव के गांव तोफापुर पहुंचे केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि Pulwama Attack बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। जो कृत्य किया गया है वह बहुत ही कायरता का है। घटना को लेकर समस्त देश स्तब्ध है। हम और पूरा देश शहीद के परिजनों के साथ खड़ा है।
पीएम ने इस मुद्दे पर सेना को दी खुली छूट
वहीं जब उनसे यह सवाल किया गया कि देश Pulwama Attack को लेकर आक्रोशित है और एक के स्थान पर दस की बात कर रहा है तो उन्होंने यह स्पष्ट किया कल ही पीएम ने इस मुद्दे पर सेना को खुली छूट दे दी है इस पर मुझे या किसी को भी को प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है। यह वक्त इनको श्रद्धांजलि देने का है।
शहीद के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप
बता दे कि जिला प्रशासन पर शहीद के परिजनों द्वारा आरोप लगाए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि शहादत का कोई मुआवजा नहीं होता है। सरकार के पास जितना हो सके उतना प्रयत्न किया है। अभी प्रयत्न छोटा है पर आगे जो करना होगा वह किया जाएगा। वहीं शहीद के बड़े भाई के ना आ पाने के सम्बन्ध में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बात की कोई भी सूचना मुझे नहीं है।