Lok Sabha Election 2019 में हर मतदान केंद्र पर होगी वीवीपैट
Lok Sabha Election 2019 के बारे में बात करते हुए प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि एनआरआई भी Lok Sabha Election 2019 में वोट डाल सकते हैं, पर मतदान करने के लिए उन्हें भी बूथ तक आना होगा। वहीं ऑनलाइन आवेदन भी मतदाता बनने के लिए किया जा सकता है, पर मतदान करने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है।
चुनाव में होंगे ईवीएम व वीवीपैट
हम आपको बता दें कि कमिश्नरी सभागार में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि ईवीएम सहित वीवीपैट (वोटर वेरिफाइबल पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीन भी इस बार प्रत्येक मतदान केंद्र पर लगेगी। जिसके कई सारे फायदे होंगे। जिनमें एक तो मतदाता द्वारा वोट चेक किया जा सकेगा दूसरा यदि मतदान की संख्या डिलीट हो जाती है या ईवीएम खराब हो जाती है तो वीवीपैट मशीन से भी काउंटिंग की जा सकेगी। इसके साथ ही वीवीपेट मशीन एवं ईवीएम के मतदान का मिलान भी आशंका होने पर किया जा सकेगा।
दिव्यांगो के लिए होगी रैंप की व्यवस्था
वहीं दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप की व्यवस्था भी प्रत्येक मतदान केंद्र पर होगी। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि मतदाता पुनरीक्षण का भी काम पूर्ण कर लिया गया है। फिर भी आज यानि की 23 फरवरी और कल यानि की 24 फरवरी को मतदाताओं को एक मौका प्रदान किया गया है। इन दोनों ही तिथियों में निम्न कार्य किए जा सकेंगे जिनमें नाम में संशोधन, नाम जुड़वाना या कटवाना शामिल है। उनके साथ उपस्थित रहें डीएम सुरेंद्र सिंह, एसएसपी आनंद कुलकर्णी व दीपक अग्रवाल।
चुनाव के लिए की गई पर्याप्त व्यवस्थाएं
बता दें कि Lok Sabha Election 2019 को लेकर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि Lok Sabha Election 2019 के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं। मतदान ज्यादा से ज्यादा प्रतिशत में हो इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इन सबके साथ ही उन मतदान केंद्रों की चिह्नित किया जा रहा है जो कि संवेदनशील, अति संवेदनशील है और उनकी सुरक्षा व्यवस्था सही की जा रही है। वहीं उन लोगों की भी सूची बनाई जा रही है। जिनकी वजह से Lok Sabha Election 2019 में गड़बड़ होने की संभावना है ऐसे लोगो को तैयार सूची के अनुसार पाबंद किया जाएगा।
चुनाव की सुरक्षा को लेकर चल रहा है मंथन
वहीं उन्होंने Lok Sabha Election 2019 में सुरक्षा के दौरान तैनात अर्द्ध सैनिक बलों के बारे में बात करते हुए कहा कि इस बार के Lok Sabha Election 2019 की सुरक्षा पुलवामा की घटना के बाद से कैसे होगी इसे लेकर मंथन किया जा रहा है। सभी सुरक्षा अधिकारी यह रणनीति भी बनाएंगे कि किस बल को कहां उपयोग किया जाए, उनके द्वारा यह भी कहा गया है कि Lok Sabha Election 2019 को निष्पक्ष पूर्ण कराया जाएगा चाहे जो भी हो।