BHU में फिर से छात्रों के दो गुटों में हुई पत्थरबाजी, पुलिस फोर्स पर भारी पड़ रहे छात्र
वाराणसी: सोमवार को एक बार फिर से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के दो छात्रों के गुट एक दूसरे के आमने सामने आ गए। बिड़ला ए और बिड़ला सी के हॉस्टल के छात्रों में BHU के एम्फीथिएटर में हो रहे कार्यक्रम ‘स्पंदन’ के दौरान लगभग एक बजे मारपीट हो गई।
छात्रावास के सामने पुलिस फोर्स है तैनात
हम आपको बता दें कि इस घटना को लेकर पुलिस फोर्स BHU के बिरला ए छात्रावास के सामने तैनात हो गई है, वहीं हॉस्टल के बाहर छात्र रॉड डंडा लेकर खड़े हैं। वहीं बिरला सी छात्रावास के छात्रों ने दूसरी तरफ अपने हॉस्टल के सामने सड़क जाम कर दिया था।
बहुत जोरदार हुई पत्थरबाजी
फिर बिरला ए छात्रावास के छात्रों की तरफ बिरला सी छात्रावास के छात्र बढ़ आए एवं दोबारा से पत्थरबाजी प्रारम्भ कर दी। पत्थरबाजी दोनों ही पक्षों में इतनी जोरदार हो रही थी कि पुलिस फोर्स को भी अपने कदम पीछे खींचने पड़े। वहीं इस घटना में एक छात्र के जख्मी होने की भी जानकारी मिली है।
काफी देर तक अंधेरे में चले ईंट-पत्थर
बतातें चले कि रविवार रात को भी इसके पूर्व में किसी बात को लेकर बिड़ला ए और सी छात्रावास के छात्रों के बीच तकरार हो गई थी। फिर देखते ही देखते दोनों गुट एक दूसरे के सामने आ गए और फिर छात्रावास से बाहर निकल कर पथराव करना शुरू कर दिया। दोनों तरफ के गुटों से काफी देर तक अंधेरे में ही ईंट-पत्थर चलते रहें।
मौके पर पहुंचे प्रॉक्टोरियल बोर्ड के कर्मचारी
इस मारपीट के सम्बन्ध में सूचना मिलते ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड के कर्मचारी मौके पर जा पहुंचे पर वह भी यह पथराव देख कर दूर ही खड़े रहे। जिला सिविल सहित पुलिस प्रशासन को भी इस घटना की जानकारी दें दी गई। वहीं घटनास्थल पर लंका थाने की पुलिस सहित आला अधिकारी एवं एसीएम भी जा पहुंचे। वहीं एलडी गेस्ट हाउस के निकट प्रशासनिक अफसरों द्वारा मोर्चा संभाला गया।
छह नामजद के खिलाफ तहरीर हुई दर्ज
सोमवार को इस मामले के सम्बन्ध में छह नामजद सहित आठ अज्ञात छात्रों के खिलाफ मारपीट, बलवा, हत्या के प्रयास का मुकदमा एमपीएस के छात्र कुमार मंगलम की तहरीर पर दर्ज किया गया है।