Varanasi में सीवर सफाई के लिए उतरे दो संविदा कर्मी सीवर में लापता, तलाश जारी
Varanasi. सरकार द्वारा लाखों वादे किए जाते है फिर भी सरकार के इन वादों की पोल खुलती दिख ही जाती है। देर रात Varanasi के पांडेयपुर इलाके में ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में दो संविदा कर्मी सीवर सफाई के नाम पर भरे हुए सीवर में उतारे गए पर वह ग़ायब हो गए।
एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची
हम आपको बताते चलें कि जब इस मामले में जानकारी मिली तो हड़कंप का माहौल व्यापत हो गया। जल कल विभाग सहित प्रशासनिक अमला भी देर रात से ही उनकी खोजबीन में जुटा हुआ है। वहीं इस मामले को लेकर सुबह से ही एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर जा पहुंची एवं रेस्क्यू में लग गई।
सीवर में उतरे थे शिवपुर निवासी चंदन
बताते चले कि जल कल के संविदाकर्मी शिवपुर Varanasi निवासी चंदन सहित मोतिहारी बिहार के निवासी राजेश भी शहर के कैंट थानांतर्गत पांडेयपुर इलाके में देर रात जाम सीवर की सफाई के लिए सीवर में उतारे गए थे।
मौके पर जल कल की टीम उपकरणों सहित पहुंची
वहीं जब वह दोनों ही संविदाकर्मी कुछ देर के बाद भी वापस नहीं निकले तो हड़कंप का माहौल व्यापत हो गया। फिर जल कल की टीम अपने उपकरणों सहित तत्काल मौके पर जा पहुंची पर दोनों संविदाकर्मियों का कुछ पता न चल सका।
मौके पर सीओ है पुलिस फोर्स सहित उपस्थित
ज्ञात करावा दें कि सीओ कैंट डॉ अनिल कुमार भारी पुलिस फोर्स सहित फिलहाल मौके पर ही उपस्थित हैं। वहीं दोनों संविदाकर्मीयों की तलाश में मौके पर एनडीआरएफ के जवान भी लगे हुए हैं।