पुलवामा शहीदों को गंगा आरती के दौरान दी गयी श्रद्धांजलि 

पुलवामा शहीदों को गंगा आरती के दौरान दी गयी श्रद्धांजलि 

वाराणसी। 14 फरवरी को पूरे देश में पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसीक्रम में वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शहीदों की शहादत को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया। 

गंगा आरती में सम्मिलित हजारों श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने शहीदों के जज्बे को सलाम करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया। श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने शहीदों को नमन करते हुए दीपदान भी किया। 

गंगा आरती में शामिल हुए लोगों ने कहा कि शहीदों की याद में गंगा आरती के दौरान जो श्रद्धांजलि दी गयी उसे देखकर मन को शांति मिली है। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष प्रशांत मिश्रा ने बताया कि पुलवामा में एक साल पहले शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी है। गंगा आरती करने वाले 7 ब्रह्मणों द्वारा गंगा में दीपदान किया गया। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles