प्रधानमंत्री अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का करेंगे उद्घाटन, जानिए इस हॉस्पिटल में क्या है खास…
वाराणसी। प्रधानमंत्री 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होंगे। प्रधानमंत्री काशी वासियों को 12 सौ करोड़ की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री का यह दौरा इसलिए भी खास है क्यूंकि प्रधानमंत्री वाराणसी के अलावा चंदौली में भी दौरा करेंगे जहां वो पं दीनदयाल की 63 फिट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे।
प्रधानंमत्री वाराणसी के बीएचयू में 430 बेड वाले सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। करीब 200 करोड़ की लागत से बने इस हॉस्पिटल की आधार शीला प्रधानमंत्री ने 2016 में ही रखी थी क्योंकि यह प्रधानंमत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा है। 7 मज़िलों वाला यह सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल 32 हजार वर्ग किमी में स्थित है।
2017 से ही इस हॉस्पिटल को बनाने की तैयारियां चल रही है जिसे 2018 तक तैयार किया जाना था। इस हॉस्पिटल की खासियत यह है कि इसमें 430 बेड के अलावा 13 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर भी है। हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस इस हॉस्पिटल के सभी मंजिलों पर 6 बेड का आईसीयू तैयार किया गया है और 5 वीं मंजिल पर 45 बेड का एक बड़ा आईसीयू भी तैयार किया गया है जिससे इमरजेंसी में ज्यादा से ज्यादा लोगों का तत्काल इलाज हो सके।
सर सुंदरलाल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक प्रो एस के माथुर ने बताया कि पैरा मेडिकल स्टाफ और मॉड्यूलर ओटी के सारे उपकरण लगाने के बाद चिकित्सा सेवा आरम्भ होने को तैयार है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।