काशी महाकाल एक्सप्रेस को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी 

काशी महाकाल एक्सप्रेस को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी 

वाराणसी। 16 फरवरी को पीएम का आगमन काशीवासियों के लिए तोहफों की बहार लेकर आ रहा है। वाराणसी आगमन पर पीएम काशी महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायेंगे। 

काशी महाकाल एक्सप्रेस देश की तीसरी कॉर्पोरेट ट्रेन है जिसे पीएम के द्वारा हरी झंडी दिखाया जायेगा। यह ट्रेन शिव भक्तों के लिए बेहद ही खास है क्योंकि यह ट्रेन शिव भक्तों को 3 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा करायेगी। 

यह ट्रेन 19 घंटे में काशी से इंदौर तक जाएगी और यह सप्ताह में 3 दिन संचालित होगी। इस ट्रेन में 3 दिन का पैकेज दिया जायेगा जिसमे यात्रियों के ठहरने, खानपान और वाहन जैसे अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है। 

काशी महाकाल ट्रेन में सीट की बुकिंग रेलवे काउंटर से लेकर IRCTC की वेबसाइट तक पर उपलब्ध है। लखनऊ IRCTC के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि यह देश की तीसरी कॉर्पोरेट ट्रेन है जो IRCTC के द्वारा संचालित की जाएगी। इस ट्रेन का उद्घाटन 16 फरवरी को पीएम के द्वारा किया जायेगा जो वाराणसी से होते हुए उज्जैन होकर इंदौर तक जाएगी। 

अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि इस ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है। इस ट्रेन में आरामदेय सीटों की व्यवस्था की गयी है विशेष करके साइड लोवर बर्थ को काफी आरामदायक बनाया गया है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles