कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वाराणसी में बना कंट्रोल रूम 

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वाराणसी में बना कंट्रोल रूम 

वाराणसी। वाराणसी में लॉक्ड डाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है। लॉक्ड डाउन की स्थिति में पुलिस भी एक्शन मोड पर है। बिना वजह बाहर घूमने वालों की गाड़ियों का चालान किया जा रहा है। 

वाराणसी में लॉक्ड डाउन की स्थिति में जिलाधिकारी के निर्देश पर राइफल क्लब सभागार में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम में 15 लोगों की टीम 3 शिफ्ट में 24 घंटे काम कर रहे है।

इस कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस से संबंधित शिकायतें दर्ज करने के साथ उचित व्यवस्था मुहैया करायी जायेगी। इस कंट्रोल रूम के जरिये विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए लोगों के लिए वाहन जरिये निकालने की तैयारी की जा रही है।               

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles