बिहार चुनाव को लेकर चिराग पासवान पर बड़ा बयान, मोदी और अमित शाह के नाम पर नहीं मांग सकते वोट
बिहार चुनाव को लेकर काफी घमासान मचा हुआ है। बिहार में चुनाव को लेकर बीजेपी और लोकजन शक्ति पार्टी दोनों ही अपना दमखम दिखाने में लगी हुयी है।
ऐसे में बीजेपी ने चिराग पासवान और उनकी पार्टी को साफ संदेश दिया है कि वो पीएम मोदी अमित शाह के नाम पर वोट नहीं मांग सकते।
बीजेपी ने अपना रवैया साफ करते हुए कहा कि एलजेपी चुनाव प्रचार में अपने किसी भी पोस्टर या भाषण में पीएम मोदी और बीजेपी के नाम का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
बीजेपी ने स्पष्ट किया कि जब कोई पार्टी एनडीए से अलग हो गयी तो उसे पीएम के नाम का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी सकती है।
दरअसल एलजेपी के प्रमुख चिराग पासवान ने कुछ दिन पूर्व में पीएम मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर ट्वीटर पर साझा की थी और तस्वीर साझा करने से पहले घोषणा की थी कि वो नरेंद्र मोदी और अमित शाह को अपना नेता मानते है और वह उनके नाम पर वोट मांगेंगे।
इसके बाद बीजेपी ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए साफ संदेश दिया कि बिहार में उनका एलजेपी के साथ किसी प्रकार का गठबंधन नहीं है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।