हाथरस मामले में योगी सरकार को सुप्रीम कोर्ट की नोटिस
हाथरस का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी की योगी सरकार को नोटिस जारी करते हुए गवाहों के संरक्षण के प्रयासों पर एक हलफनामा मांगा है।
अदालत ने गवाहों की सुरक्षा मुहैया कराने के मद्देनजर डिलेट रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि इस मामले में सुनवाई अगले हफ्ते होनी है।
सुप्रीम कोर्ट ने हाथरस मामले में सुनवाई करते हुए घटना को खौफनाक और चौंकाने वाला बताया।
कोर्ट ने हाथरस बलात्कार की घटना में जांच को सुचारू ढंग से कराने और गवाहों की सुरक्षा के संबंध में रिपोर्ट दायर करने के निर्देश दिए है।
कोर्ट ने गवाहों और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर सरकार की योजना और पीड़ित परिवार को वकील मुहैया से संबंधित जानकारी भी मांगी।
दरअसल में सुप्रीम कोर्ट में हाथरस मामले को लेकर जनहित याचिका दायर की गयी है जिसमे मामले की जांच CBI या SIT से कराने की मांग की गयी थी।
इस याचिका में जांच और निगरानी के लिए सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के वर्तमान या रिटायर्ड जज से कराने की मांग भी की गयी है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।