लोगों की थाली से गायब हो सकती है अरहर की दाल, 150 रूपये तक पहुंचे दाम 

लोगों की थाली से गायब हो सकती है अरहर की दाल, 150 रूपये तक पहुंचे दाम 

कोरोना के संकट के बाद से ही खाने पीने की चीजें महंगी होती जा रही है। ऐसे में चने कीदाल की कीमतें पहले से ही बढ़ी हुयी है।

चने की दाल के बाद अब बारी है अरहर के दाल की। आपको बता दें कि अरहर की दाल पर अब महंगाई की मार पड़ने वाली है।

मार्केट में अरहर की दाल खुदरा भाव 150 रूपये के करीब पहुंच गया है। ऐसे में अब लोगों की थाली से गायब हो सकती है अरहर की दाल। 

बताया जा रहा है कि अरहर के दाल की आवक कम होने की वजह से कीमतें बढ़ी हुयी है और आने वाले दिनों में यदि हालात ठीक नहीं हुए तो अरहर के दाल की कीमतें और भी बढ़ सकती है। 

इस मामले को लेकर व्यापारी अरहर की दाल को इंपोर्ट करने के लिए लाइसेंस की डिमांड कर रहे है लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक लाइसेंस जारी करने को लेकर कोई आदेश नहीं दिए गए है। 

इस मामले में ऑल इंडिया दाल मिल एसोशिएसन के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि अरहर की दाल की कीमतों में 20 से 30 फीसदी का इजाफा हुआ है।

उन्होंने बताया कि अरहर का खुदरा भाव इस समय 120 रूपये से लेकर 150 रूपये प्रति किलों तक चल रहा है। 

एक जानकारी के अनुसार दिसंबर के पहले तक अरहर की नई फसल नहीं आने वाली है। ऐसी स्थिति में अरहर के दाल की कीमतों के खुदरा भाव और भी बढ़ सकते है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles