गंगा की लहरों में बलखायेंगी सीएनजी नावें
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अब गंगा की लहरों पर जल्द ही सीएनजी नावें चलेंगी।
गंगा में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 करोड़ का बजट देने का फैसला किया है।
इसके तहत अब गंगा में सीएनजी नाव चलाई जाएंगी, जिससे गंगा में प्रदूषण मुक्त माहौल देखने को मिलेगा।
प्रदूषण के साथ ही सीएनजी नावों के संचालन से नाविकों की आय भी बढ़ेगी, वहीं डीजल इंजन से होने वाला शोर भी नौका विहार के वक्त आपको परेशान नहीं करेगा।
नावों को सीएनजी संचालित करने से डीजल से चलने वाले नावों के धुएं और शोर से सैलानियों को निजात मिलेगी।
इस परियोजना का 60 प्रतिशत खर्च सरकार वहन करेंगी जबकि 40 प्रतिशत खर्च नाविकों को देना होगा।
वाराणसी के मंडलायुक्त की पहल पर ये परियोजना धरातल पर उतरने की कगार पर है। सैलानियों में भी इस फैसले को लेकर खुशी देखी गयी।
सैलानियों को एक ओर जहां नावों के इंजन से निकलने वाले कानफोड़ू आवाज से निजात मिलेगी वहीं नावों से निकलने वाले दमघोंटू धुएं से भी राहत मिलेगी।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।