तब्लीगी जमात पर SC ने केंद्र को लगायी फटकार, कहा हाल में अभिव्यक्ति की आजादी का हुआ सबसे अधिक दुरपयोग
गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने तब्लीगी जमात मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि हाल ही में बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सबसे अधिक दुरपयोग हुआ है।
तब्लीगी जमात की छवि खराब करने से जुडी याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार को ठोस हलफनामा दाखिल न करने को लेकर फटकार लगायी है।
चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने जमीयत उलमा-ए-हिन्द और एक अन्य याचिका पर सुनवाई करते हुए आरोप लगाया कि मिडिया के एक वर्ग ने कोरोना महामारी के प्रारम्भ में तब्लीगी जमात के लोगों पर साम्प्रदायिक नफरत फैलाया।
मिडिया रिपोर्ट के संबंध में अनावश्यक और निरर्थक बातें करने के हलफनामें पर पीठ ने नाराजगी जतायी।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।