जानिए क्या हुआ जब वाराणसी के रेलवे स्टेशनों पर गूंजी अमिताभ बच्चन की आवाज 

जानिए क्या हुआ जब वाराणसी के रेलवे स्टेशनों पर गूंजी अमिताभ बच्चन की आवाज 

वाराणसी। गुरुवार को अचानक से वाराणसी के रेलवे स्टेशनों पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में अनाउंसमेंट होने लगी।

अमिताभ बच्चन की आवाज सुनकर लोग हैरान हो गए और इधर-उधर अमिताभ बच्चन को तलाशने लगे। 

अमिताभ बच्चन की आवाज सुनते ही यात्रियों के पांव थम गए। इस बाबत लोगों ने रेलवेकर्मियों से जानकारी ली तो पता चला कि कोरोना की रोकथाम के लिए ऐसा किया गया है। 

दरअसल पीएम के कोरोना से बचाव के अभियान को तेज करने के लिए अमिताभ बच्चन की आवाज में रेलवे स्टेशनों पर कोरोना से बचाव की अनाउंसमेंट की जा रही है।

फ़िलहाल तो अमिताभ बच्चन की आवाज में अनाउंसमेंट को मोबाइल के कॉलर ट्यून पर भी सुना जा रहा है। 

इस मामले में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अब कोरोना के रोकथाम की जिम्मेदारी ली है और रेलवे के माध्यम से कोरोना की रोकथाम के लिए रेलवे अधिकारियों को संकल्प दिलाने की मुहीम छेड़ी है। 

पीयूष गोयल ने गुरुवार को वाराणसी मंडल के सभी डिवीजनों पर कोरोना की रोकथाम के लिए सभी उपायों में सतर्कता बरतने की हिदायत दी है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles