वाराणसी के हस्तशिल्प मेलें में दिखी अच्छी सेल, लोगों का मिल रहा सहयोग
वाराणसी। कोरोना महामारी के बीच होने वाले सभी आयोजनों पर रोक लगा दी गयी थी। मगर अनलॉक की शुरुवात होने के बाद से जीवन अब पटरी पर उतरने लगा है।
वाराणसी में हर साल आयोजित होने वाले हस्तशिल्प मेलें का योजन किया जाता है। इसीक्रम में इस वर्ष भी इस मेलें का आयोजन किया गया है।
कोरोना के संकट बीच इस बार लोगों के पहुंचने की उम्मीदें कम थी मगर लोग बीतें साल की तुलना में अधिक आ रहे है और बिक्री भी अधिक हो रही है।
इस बार वाराणसी के चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में लगे हस्त शिल्प मेलें में लोगों का रिस्पॉन्स अच्छा देखने को मिल रहा है।
इस संबंध में पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव का कहना है कि कोरोना महामारी के बाद यह बनारस का पहला मेला है और इस बार हर साल की अपेक्षा अच्छी बिक्री देखने को मिल रही है।
उन्होंने बताया कि अब इस मेलें में पांच लाख से अधिक की बिक्री हो चुकी है। पिछले साल लगे स्टॉल में प्रति दिन लगभग 60 -70 हजार रूपये की बिक्री हुआ करती थी और पिछली का कुल व्यापर 7-8 लाख का हुआ था।
कीर्तिमान श्रीवास्तव के अनुसार इस बार केवल 5 दिनों में ही लगभग 5 लाख रूपये की सेल हो चुकी है और प्रतिदिन लगभग 1 लाख रूपये की सेल हो रही है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।