रेलवे ने बदले नियम, 5 मिनट पहले भी बुक करा सकते है सीट
10 अक्टूबर से रेलवे ने यात्रियों को सुविधा देने के लिए नये नियम बनाये है। रेलवे कई ट्रेनों में अब 5 मिनट पहले तक सीट बुक करायी जा सकती है।
कोविड-19 से पहले की व्यवस्था लागू करने की मंशा को लेकर रेलवे विभाग ने कई बदलाव किये है। रेलवे ने कोरोना महामारी के बीच नए लागू किये है।
नये नियमों के मुताबिक अब कई ट्रेनों में गाड़ी छूटने से 5 मिंट पहले तक रिजर्वेशन कराया जा सकता है। गाड़ी छूटने से 30 मिनट पहले तक दूसरी चार्ट लिस्ट तैयार की जायेगी।
रेलवे के नए नियमों के अनुसार ये चार्ट 5 मिनट पहले तक तैयार किये जा सकते है। वहीं पहला चार्ट गाड़ी छूटने से 4 घंटा पहले तैयार किया जायेगा।
जिन गाड़ियों के चार्ट 5 मिनट पहले तक तैयार होंगे उन ट्रेनों में 5 मिनट पहले तक रिजर्वेशन कराया जा सकता है।
इन ट्रेनों की टिकट कैंसिल कराने के नियम भी बुक करने जैसे ही होंगे। जैसे 5 मिनट पहले तक टिकट कैंसिल भी कराये जा सकते है।
त्यौहार का मौसम होने के नाते अक्टूबर माह में 200 से अधिक ट्रेनें चलायी जायेंगी जिन्हे आवश्यकतानुसार बढ़ाया भी जा सकता है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।