NSUI ने किया पूर्वांचल का दौरा, छात्रहित में रखी 5 सूत्रीय मांगे
वाराणसी। आज वाराणसी में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने प्रेस वार्ता के जरिये सरकार से छात्रहितों को ध्यान में रखते हुए पांच सूत्रीय मांगे रखी है।
NSUI के राष्ट्रीय सचिव अविनाश यादव ने बताया कि उनके द्वारा पूर्वांचल भर में दौरा किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं के हित में बात की गयी। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं से मुलाकात करने के बाद उनकी समस्याओं को जाना।
अविनाश यादव ने बताया कि छात्र-छात्राओं को फ़ीस संबंधी समस्या आ रही जिसके लिए उन्होंने सरकार से मांग की है कि 6 माह की फीस माफ कर दी जाय। छात्रावासों की फीस के संबंध में उन्होंने कहा कि कोरोना काल की वजह से छात्रावासों की फीस दे पाना छात्रों के लिए मुश्किल है।
उन्होंने बताया कि इस महामारी के कारण बहुत से छात्र अपना सेमेस्टर ड्राप कर कालेजों से पलायन कर रहे है। ऐसे स्थिति में स्कूल और कालेजों के छात्रों की कम से कम 6 माह की फ़ीस माफ कर दी जाय।
उन्होंने बताया कि सबसे अधिक समस्या छात्राओं को हो रही है क्योंकि बढ़ती छेड़खानी से छात्राएं काफी परेशान है, जिसको लेकर कालेजों और स्कूलों में गार्ड की पर्याप्त व्यवस्था की जाय और स्कूल-कालेजों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाय।
स्कॉलरशिप पर बोलते हुए अविनाश ने कहा कि कोरोना काल में स्कॉलरशिप रोकी जा रही है, जिससे स्कॉलरशिप के बेस पे पढ़ाई करने वालों छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।