खुल रहे है सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स, यूपी सरकार ने जारी की गाइड लाइन
कोरोना महामारी के बीच सभी प्रकार के संस्थानों को बंद कर दिया गया था मगर अनलॉक की प्रक्रिया के शुरू होते ही जीवन अब पटरी पर उतरने लगा है।
ऐसे में केंद्र सरकार के निर्देश पर यूपी सरकार ने 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खोलने का फैसला किया है।
सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स के खुलने के साथ ही सरकार ने नई गाइड लाइन जारी की है।
सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स प्रबंधन से जुड़े लोगों और दर्शकों के लिए प्रोटोकॉल तय किया है।
इसके अनुसार सभी जगहों पर 6 फिट की शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा।
सिनेमा हॉल प्रबन्धकों को स्पर्श रहित सैनेटाइजर की व्यवस्था करनी होगी और सभी को हर समय पर मास्क का उपयोग करने के निर्देश दिए है।
इसके अलावा खांसते या छींकते समय रुमाल, टिशु या कोहनी का प्रयोग करना भी अनिवार्य होगा।
सिनेमा घरों में आने वाले सभी लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्प का उपयोग तथा ओडिटोरियम में थर्मल स्केनिंग कर कोरोना लक्षण रहित लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।