वाराणसी जिला मुख्यालय पर फिल्ड वर्क एवं निवेशक कल्याण एसोसिएशन ने दिया धरना 

वाराणसी जिला मुख्यालय पर फिल्ड वर्क एवं निवेशक कल्याण एसोसिएशन ने दिया धरना 

वाराणसी। वाराणसी के जिला मुख्यालय पर फिल्ड वर्क एवं निवेशक कल्याण एसोसिएशन ने धरना प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन करने वालें लोगों ने ग्रीन टच प्रोजेक्ट लिमिटेड एवं सुरवीन मल्टीपरपज को-ऑपरेटिव सोसाइटी के नाम पर करोड़ों रूपये की धोखधड़ी करने वालों की गिरफ्तारी न होने पर अपना गुस्सा जाहिर किया। 

काफी संख्या में उपस्थित प्रदर्शनकरियों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी वांछित राजेश शर्मा की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। 

फिल्ड वर्कर एवं निवेशक कल्याण एसोसिएशन के महासचिव वेद प्रकाश कुशवाहा ने बताया कि सोसाइटी को लेकर कम्पनी के जनरल मैनेजर राजेश शर्मा ने कई करोड़ रूपये पैसे दुगने के नाम पर लिया और जब भुगतान का समय आया तो कम्पनी के लोग भाग गए। 

उन्होंने बताया कि कोलकाता से संचालित इस कम्पनी के खिलाफ हम लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया मगर अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुयी है।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उन लोगों और कम्पनी की कुर्की कर हमारे पैसे वापस किये जाय। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles