निजीकरण के खिलाफ सड़कों पर उतरें छात्र, किया प्रदर्शन 

निजीकरण के खिलाफ सड़कों पर उतरें छात्र, किया प्रदर्शन 

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाजवादी छात्रसभा के युवाओं के द्वारा निजीकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया।

भारत माता मंदिर पर केंद्र सरकार के द्वारा किये जा रहे निजीकरण के खिलाफ विरोध किया गया। 

छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल के द्वारा किसानों, नौजवानों, व्यापारियों, श्रमिक और अधिवक्ताओं के साथ विपक्ष का दमन करने का काम किया जा रहा है। 

छात्रों ने कहा कि बीएसएनएल से लेकर एटलस साईकिल तक को सरकार के द्वारा प्राइवेट किया गया, ठीक उसी प्रकार से बाकि सरकारी संस्थानों का निजीकरण किया जा रहा है जिसका हम विरोध कर रहे है। 

छात्रों ने कहा कि ये सरकार रोड नहीं दे सकती, रेलवे नहीं दे सकती तो क्यों न ये सरकार ही प्राइवेट हो जाती।

छात्रों ने कहा कि ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री को मिलने वाली सुविधाओं को भी प्राइवेट कर देना चाहिए। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles