बुनकरों की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
वाराणसी। वाराणसी में बुनकरों ने बिजली बिल की समस्या को लेकर सभी पावरलूमों पर तालें लगा दिए है।
ऐसे में बुनकरों की समस्या को लेकर आदमपुरा थाना अंतर्गत प्रहलाद घाट चौराहे के बुनकर क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के नेता किशन दीक्षित के नेतृत्व में बिजली पानी समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी।
इस संबंध में किशन दीक्षित ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के द्वारा बुनकरों को फ्लैट रेट बिजली देने का फैसला लिया गया था जिसे मौजूदा सरकार ने बंद कर दिया है।
उन्होंने कहा कि बुनकर ऐसी स्थिति में खाने खाने को मोहताज हो गए है।
उन्होंने बताया कि योगी सरकार ने बुनकरों से कई वादे किये मगर अभी तक बुनकरों तक कोई सुविधा नहीं दी गयी है।
साथ ही बताया कि बुनकरों की समस्या को लेकर हम सरकार से मांग करते है कि बुनकरों की समस्या को सरकार गंभीरता से लें।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।