राहुल गांधी ने सरकार को लिया आड़े हाथ, पेश किये आकड़े 

राहुल गांधी ने सरकार को लिया आड़े हाथ, पेश किये आकड़े 

बिहार के साथ अन्य प्रदेशों में भी चुनावों की तैयारियां अभी से ही शुरू हो गयी है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। 

ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सवालिया निशान खड़े करते हुए एक ट्वीट पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कोरोना से मौत और देश की GDP को लेकर आंकड़े शेयर किया है। 

उन्होंने एशिया के कई देशों के मुकाबले भारत की GDP में गिरावट के साथ कोरोना महामारी के कारण हुयी मौतों को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास किया है। 

उन्होंने अपने ट्वीट के जरिये बताने की कोशिश की कि देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से नष्ट किया जा रहा है।

उनके द्वारा पेश किये आकड़ो के मुताबिक भारत की GDP -10.30 फीसदी है जो एशिया के बाकि देशों की तुलना में ज्यादा बड़ी गिरावट है। 

इसके साथ ही राहुल गांधी के द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के मुताबिक भारत में प्रति 10 लाख आबादी पर कोविड-19 से होने वाली मौतों के मामले में भारत चीन, बांग्लादेश, इंडोनेशिया और पाकिस्तान सहित कई देशों से कहीं आगे है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles