आर्मी कैंटीनों से दूर होगी विदेशी शराब 

आर्मी कैंटीनों से दूर होगी विदेशी शराब 

देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नित नये प्रयास किये जा रहे है। भारत के सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार ने नयी नीति अपनाने का फैसला लिए है। 

एक निजी न्यूज एजेंसी के मुताबिक केंद्र सरकार ने देश के लगभग 4 हजार आर्मी कैंटीन में विदेशी सामानों के आयात पर रोक लगा दी है। इसमें विदेशी शराब भी शामिल है। 

आपको बता दें कि आर्मी कैंटीनों में सामान सस्ता मिलता है और कैंटीनों में विदेशी शराब की बिक्री अधिक मात्रा में होती है। 

केंद्र सरकार ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ये आदेश दिए है और इस फैसले से पहले भारत की तीनों सेनाओं से सलाह लिया गया है। 

केंद्र सरकार के इस आदेश के मुताबिक अब आर्मी कैंटीनों में विदेशी सामानों की बिक्री और आयात पर बैन लगा दिया है। 

आपको बता दें कि बीतें 19 अक्टूबर को रक्षा मिनिस्ट्री ने विदेशी सामानों के आयात पर रोक लगा देने के आदेश दिए है। फ़िलहाल इस मामले में सामानों की लिस्ट की जानकारी नहीं दी गयी है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles