भारत के साथ मिलकर काम करने के इच्क्षुक चीन और अमेरिका
चीन के बाद अब अमेरिका ने भी मान लिया है कि भारत अब पहले के मुकाबले ताकतवर हो रहा है।
ऐसे में दोनों देशों ने वैश्विक शक्ति के रूप में उभरते भारत का स्वागत किया है। दोनों देशों ने भारत के साथ काम करने की इच्क्षा जाहिर की है।
आपको बता दें कि नई दिल्ली में अमेरिका और भारत की तीसरी 2+2 बैठक होने जा रही है और अमेरिकी विदेशी मंत्रालय ने बैठक के पहले ही भारत का गुणगान गाना शुरू कर दिया है।
भारत और अमेरिका के बीच अमेरिका रक्षामंत्री मार्क एस्पर व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा एस.जयशंकर साथ 2+2 मंत्रीस्तरीय बैठक होनी है।
इस बैठक में भारत और अमेरिका अब व्यापक स्तर पर वैश्विक रणनीति साझेदारी पर विचार करने के साथ व्यापर जगत के अगुवाओं से बात करेंगे।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।