तिरंगा फहराने पहुंचे भाजपाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीनगर में सोमवार को लाल चौक पर तिरंगा फहराने पहुंचे भाजपाइयों को पुलिस ने रोक दिया इसीबीच प्रदर्शन कर रहे कुछ भाजपाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।
दरअसल पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के द्वारा तिरंगे के अपमान करने के विरोध में शनिवार को ही प्रदर्शनकारियों ने पीडीपी के कार्यालय पर तिरंगा फहरा दिया था और जमकर नारेबाजी की थी।
शनिवार को प्रदर्शनकारियों और पीडीपी के नेताओं के बीच नोकझोंक भी हुयी थी, इसीक्रम में आज भाजपाई फिर से लाल चौक पर तिरंगा फहराने पहुंचे जहां पुलिस ने उन्हें रोका और कुछ को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में पीडीपी के प्रवक्ता फिरदोस टाक ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि पीडीपी कार्यालय पर हमला हुआ है।
उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों के द्वारा पीडीपी के नेता परवेज वफा के साथ हाथापाई की गयी।
उन्होंने कहा कि पीडीपी तिरंगे का अपमान नहीं कर रही है सिर्फ अनुच्छेद 370 पार्टी की विचारधारा से जुड़ा एजेंडा है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।