शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मिलने की जिद पर अड़े अभ्यार्थी
वाराणसी। शिक्षक भर्ती को लेकर जिलाधिकारी से मिलने की जिद पर अड़े अभ्यार्थियों ने वाराणसी के जिलामुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया।
अभ्यार्थियों ने 69 हजार सहायक अध्यापक की भर्ती को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा।
अभ्यार्थियों का कहना है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा में विशेष सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा 65% कट ऑफ निर्धारित किया गया था।
इस मामले में 24 जुलाई 2020 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनवाई करते हुए फैसले को सुरक्षित रख लिया गया था।
अभ्यर्थियों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा फैसला सुरक्षित रखे हुए 3 महीनें हो चुके है और अभी तक कोई फैसला नहीं आया है।
अभ्यार्थियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हम लोगों की बात नहीं सुनी गयी तो हम लोग आत्मदाह करेंगे।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।