भोपाल में प्रदर्शन के बाद यूपी में अर्लट जारी, डीजीपी मुख्यालय ने दिए निर्देश

भोपाल में प्रदर्शन के बाद यूपी में अर्लट जारी, डीजीपी मुख्यालय ने दिए निर्देश

मध्य प्रदेश के भोपाल में फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रो की विवादित टिप्पणी के बाद काफी विरोध हुआ।

इस विरोध को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट मोड़ में आ चुकी है। ऐसे में डीजीपी मुख्यालय ने प्रदेशभर में विशेष सतर्कता बरतने में निर्देश जारी किये है। 

कार्यालय ने यूपी में होने वाले सभी आयोजनों पर विशेष निगरानी रखने निर्देश दिए।

इस मामले में सभी जिलें के कप्तानों को स्थानीय अभिसूचना इकाइयों को सतर्क करने को कहा गया। 

निर्देश के अनुसार जिले में कही भी लोगों को इकट्ठा न होने देने के साथ बाजारों, मॉल और धार्मिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जाय।

जिन जिलों में उपचुनाव होने उन जगहों पर पुलिस पेट्रोलिंग के साथ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी रखने के निर्देश दिए गए। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava