चुनार के गुलाबी पत्थरों से सजने लगा काशी विश्वनाथ का दरबार 

चुनार के गुलाबी पत्थरों से सजने लगा काशी विश्वनाथ का दरबार 

वाराणसी। पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट का स्वरूप अब मूर्त लेने लगा है। जिसपर चुनार के गुलाबी पत्थर सोने पर सुहागे का काम कर रहे है।

चुनार में तराशे गए 65 हजार क्यूबिक फीट गुलाबी पत्थरों की पहली खेप पहुंचने के बाद निर्माण कार्य में भी तेजी आ गयी है। 

चुनार से गुलाबी पत्थरों दूसरी खेप भी आने लगी है। निर्माणाधीन विश्वनाथ कॉरिडोर का स्वरूप अब गुलाबी पत्थरों की खूबसूरती के साथ धीरे धीरे स्पष्ट होने लगा है। 

कॉरिडोर के निर्माण के दौरान मिलें ऐतिहासिक मंदिरों के दस्तावेज तैयार करने के लिए भोपाल से टेंपल सर्वे की तीन सदस्यीय टीम ने काम शुरू कर दिया है। 

इस संबंध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ सुनील वर्मा ने बताया कि चुनार के गुलाबी पत्थरों के अलावा कोटा स्टोन के साथ तीन तरह के ग्रेनाइट पत्थर का उपयोग फ्लोरिंग और सीढ़ियों पर किया जा रहा है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles