सरकार की नीतियों के खिलाफ बैंक कर्मियों ने की हड़ताल 

सरकार की नीतियों के खिलाफ बैंक कर्मियों ने की हड़ताल 

वाराणसी। आज वाराणसी के नदेसर स्थित इंडियन बैंक मंडलीय कार्यालय पर सरकार की नीतियों के खिलाफ बैंककर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि सरकार की किसान विरोधी, जनविरोधी आर्थिक नीति और श्रमिक विरोधी नीति के खिलाफ ये धरना प्रदर्शन किया गया। 

यूपी बैंक इम्प्लाई वाराणसी यूनिट के प्रेजिडेंट आरबी चौबे ने कहा कि पिछले दिनों केंद्रीय श्रमिक संगठनों सम्मेलन में भारत सरकार की जनविरोधी नीति और किसानों के संबंध में लिए गए।

निर्णय पर चर्चा की गयी और आज के दिन 26 नवंबर को सार्वभौमिक हड़लात का आवाहन किया गया।

उन्होंने बताया कि ऑल इण्डिया एम्प्लाइज एसोसिएशन की बैठक में सरकार के द्वारा लागू किये गए नियमों के विरोध में हड़ताल का निर्णय लिया गया।

इसीक्रम में बैकिंग उद्योग की सबसे बड़ी यूनियन को ओर से बैंकिंग उद्योग में हड़ताल में सहभागिता दी गयी। 

उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा बैंकिंग उद्योग को पूंजीपतियों के हाथों बेचने के काम किया जा रहा है।

साथ ही बताया की बैंकों में कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के बजाय सरकार बैंकों को पूंजीपतियों के हाथो में सौपने का काम कर रही है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles