किसानों के मुद्दे पर सरकार बैकफुट पर, MSP रहेगी जारी
कृषि कानून को लेकर किसान लगातार आंदोलनरत है, ऐसे में किसानों के उग्र आंदोलन को लेकर सरकार अब बैकफुट पर नजर आ रही है।
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि कृषि कानून में मंडियां खत्म नहीं हो रही है।
उन्होंने कहा कि ‘नये कृषि कानून APMC मंडियों को समाप्त करने के विषय में नहीं है।
उन्होंने कहा कि नए कानून के मुताबिक किसान अपनी फसल को कहीं भी बेच सकते है, जो भी किसानों को सबसे अच्छा दाम देगा किसानों को उन्हें अपनी फसल बेचने को आजाद है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।