देव दिवाली इस बार ना भूतो ना भविष्यति की भांति खास रहा : पीएम मोदी
वाराणसी। देव दीपावली के अवसर पर पहली बार काशी पहुंचे पीएम मोदी ने राजघाट से दीपक जलकरण देव दीपावली की शुरुवात की।
अलखनंदा क्रूज पर सवार होकर पीएम ने घाटों का नजारा देखा।
चेतसिंह घाट पर लेजर शो के जरिये काशी की कलाकृतियों का दीदार करने के बाद सारनाथ स्थित लाइट एंड डीजे शो को देखा।
काशी की देव दीपावली में शामिल होकर पीएम मोदी तारीफों के पुल बांधे। पीएम काशी की सुंदरता का बखान करते नहीं थके।
उन्होंने काशी दौरे के दौरान किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को 130 करोड़ देशवासियों के सहयोग व ताकत से पूरा करूंगा।
काशी का किया बखान
पीएम ने अपने उदबोधन में कहा कि स्वर्गलोक से उतरकर काशी के गंगा घाट पर देवताओं ने दीवाली मनायी। उन्होंने कहा कि ये अद्भुत नजारा अविस्मरणीय और अकल्पनीय रहा।
साथ ही कहा कि काशी के घाटों पर विगत 105 वर्षों से मनायी जा रही देव दीवाली इस बार न भूतों न भविष्यति की भांति खास रहा।
सीएम ने देश की जनता को बताया प्रधानमंत्री का परिवार
पीएम के साथ उपस्थित सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1913 में मां अन्नपूर्णा की चोरी हुयी मूर्ति प्रधानमंत्री के प्रयास से वापस आयी जिसके दर्शन का सुख काशीवासियों को मिलने वाला है।
उन्होंने कहा कि देश की 135 करोड़ की आबादी ही प्रधानमंत्री का परिवार है।
किसानों के मुद्दे पर बोले पीएम
किसानों को बिचौलियों और उनका शोषण करने वालों से मुक्ति व निजात मिल रही है।
कुछ लोगों के द्वारा किसानों को बरगलाने का काम किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने सड़क पर रेडी पटरी वाले लोगों के सम्बंध में बैंक लोन की सुविधा की बात कही।
काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम ने की पूजा
प्रधानमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया।
मंत्रोच्चार के साथ पीएम ने मत्था टेका.उसके बाद कॉरिडोर निर्माण कार्य की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।