माघ मेले में कोरोना इफेक्ट के हिसाब से सड़कें तैयार 

माघ मेले में कोरोना इफेक्ट के हिसाब से सड़कें तैयार 

प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले की तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

बता दें कि अगले साल जनवरी से शुरू होने वाले माघ मेले को लेकर आशंका बनी हुयी थी कि कोरोनाकाल के कारण मेला लगेगा या नहीं। 

मगर अब इस मेले के आयोजन को सरकार से हरी झंडी मिल जाने के बाद माघ मेले की तैयारियां जोरो पर है।

सबसे अहम मुद्दा कोरोना से बचाव का होगा जिसके लिए कोरोना इफेक्ट के अनुसार सड़कों को तैयार किया जा रहा है। 

इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने मेला क्षेत्र में सड़कों के निर्माण का खाका तैयार कर लिया है।

सूत्रों के अनुसार मेला क्षेत्र में कुल 16 मुख्य सड़कें बनाने की योजना है और निर्माण के दौरान कोरोना से बचाव के मानकों को ध्यान में रखा जायेगा। 

कोरोना महामारी के बीच मेले का आयोजन कराना सरकार के लिए भी चुनौती बनी हुयी है। इसके लिए मानकों के तहत काम किया जा रहा है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava