आंध्र प्रदेश में फैली अज्ञात बीमारी की वजह का लगा पता
कोरोना महामारी के बीच आंध्र प्रदेश के एक इलाके में फैली अज्ञात बीमारी के कारणों का पता चल गया है।
आंध्र प्रदेश के एलुरु में फैली रहस्यमयी बीमारी से लगभग 550 लोग संक्रमित हो चुके है जबकि एक की मौत भी हो चुकी है।
बीमारी की जांच के लिए दिल्ली एम्स के डॉक्टरों की टीम भी लगी हुयी थी।
जांच में लगी टीम ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि कम से कम 10 मरीजों के खून में लेड और निकेल धातु के कण मिलें है।
प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक एलुरु में शनिवार से लगातार बीमारों की संख्या बढ़ रही थी।
जांच के नतीजों में संभावना जतायी गयी कि संभवतः लेद और निकल धातु के कण मिलें है जो शरीर में पानी या दूध के जरिये पहुंचे होंगे।
इस संबंध में डॉ मोहन ने बताया कि इस रहस्यमयी बीमारी से अब तक लगभग 550 लोग बीमार हो चुके है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
फिलहाल अभी 84 लोगों का इलाज चल रहा है। बाकी मरीज ठीक होकर घर चले गए है और बचे हुए मरीज भी जल्द ही स्वस्थ्य होकर घर जा सकेंगे।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।