भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर जारी की गयी गाइड लाइन
भारत कोरोना वैक्सीन के इन्तेजार में है और अंदेशा है कि जल्द ही भारत में कोरोना की वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो सकता है।
बता दें कि भारत में आने वाली कोरोना वैक्सीन अपने अंतिम चरण में है।
इसको लेकर केंद्र सरकार ने 133 पन्नों की गाइडलाइन जारी की है।
इस गाइडलाइन के अनुसार कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के समय किन प्राथमिकता होगी।
इसके आधार पर राज्यों को दिए जाने वाले डोज का निर्धारण किया जायेगा।
देश में टीकाकरण के पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों एवं दूसरे चरण और तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जायेगा।
गाइडलाइन के अनुसार जिन राज्यों में 50 वर्ष से अधिक लोगों में डायबटीज और हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण अधिक उन्हें वैक्सीन की अधिक डोज दी जाएगी।
यही कारण है कि तमिलनाडु की जनसंख्या कम होने के बाद भी राज्य को अधिक वैक्सीन के डोज मिलेंगे।
इसके अलावा सबसे बड़ा राज्य होने के नाते उत्तर प्रदेश को वैक्सीन की अधिक डोज मिल सकती है।
क्रम के अनुसार महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और बिहार को भी वैक्सीन के अधिक डोज मिलने की संभावना है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।