स्टेशन स्थित परेड कोठी इलाके में गंदगी का भंडार
वाराणसी। स्मार्ट सिटी की ओर अग्रसर बनारस शहर तरक्की की सीढ़ी चढ़ रहा है।
मगर अभी भी कुछ महत्वपूर्ण इलाके ऐसे है जहां से गंदगी कम नहीं हो रही है। कैंट स्थित परेड कोठी इलाके में वर्षों से गंदगी का अम्बार लगा है।
रेलवे स्टेशन पर स्थित इस इलाके में तमाम गेस्ट हॉउस और होटल है, जहां सैलानी ठहरते है।
मगर जब इस इलाके की गंदगी से रूबरू होते है तो वो इस स्थान पर ठहरने के निर्णय पर पछतावा होता है और वो अन्य होटलों और गेस्ट हाउसों की तलाश करते है।
इस संबंध में होटल मालिकों का कहना है कि यहां पर बढ़ रही गंदगी का मुख्य कारण यहीं के स्थानीय लोग है।
ये लोग पशु पालते है और इस इलाके में बांधते है जिसके कारण यहां गंदगी हमेशा बानी रहती है।
इस स्थान पर घुमन्तु पशुओं की भरमार रहती है जिससे यहां के लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।