किसानों के समर्थन में उतरी सपा समाप्त पार्टी : केशव प्रसाद मौर्या
वाराणसी। आज से पूरे प्रदेशभर में शुरू होकर 18 दिसंबर तक किसान कानून को लेकर चलने वाली जनसभा में प्रतिभाग करने वाराणसी पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या।
पुलिस लाइन हेलीपैड पर पहुंचे केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि देशभर के अधिकत्तर किसान मोदी सरकार के द्वारा बनाये गये कानून का समर्थन कर रहे है।
जिन किसानों को समस्या है वो बताये कि कानून के किस भाग से उन्हें आपत्ति है।
उन्होंने कहा कि विरोधी दल किसानों के कंधे के सहारे सरकार पर निशाना साध रहे है।
ये वहीं है जिन्होंने कभी किसानों के हित में कार्य नहीं किया और किसानों के कभी हितैषी नहीं रहें।
साथ ही कहा कि किसानों के जिन संगठनों सरकार से बातचीत करनी हो उनके साथ सरकार बात करने के लिए तैयार है।
अखिलेश यादव पर बोलते हुए केशव प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी समाप्त पार्टी है और यदि बिहार में जंगल राज नहीं आया तो उत्तर प्रदेश में भी कभी गुंडा राज नहीं आयेगा।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।