किसानों का मन टटोलने किसान जनसभा में पहुंचे केशव प्रसाद मौर्या
वाराणसी। किसान कानून को लेकर आज से शुरू होकर 18 दिसंबर तक होने वाली जनसभा को संबोधित करने जंसा के एक स्कूल के मैदान में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या पहुंचे।
उन्होंने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कृषि बिल के जिस हिस्से को लेकर किसानों को दिक्कत हो रही उसके लिए सरकार बातचीत करने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि सरकार लगातार किसानों के हित में काम कर रही है।
साथ ही कहा कि किसानों के समर्थन के नाम पर सरकार पर निशाना साधने वालें विरोधियों को ये संदेश है कि उत्तर प्रदेश में किसी प्रकार की गुंडा गर्दी नहीं चलेगी।
अरविंद केजरीवाल पर बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें दिल्ली के लोगों के लिए सामने आना पड़ा।
वो तो 2 करोड़ की जनता को संभालने में असमर्थ है और वो मुंगेरी लाल की तरह उत्तर प्रदेश का सपना देखना छोड़ दें।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।