किसान आंदोलन का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, आज होगी सुनवाई
किसानों के द्वारा कृषि बिल को लेकर लगातार 21 दिनों से आंदोलन जारी है।
ऐसे में किसानों को सड़क से हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी गयी थी जिसपर आज सुनवाई होनी है।
किसान आंदोलन के कारण सड़कों के जाम होने और जनता की परेशानी को लेकर लॉ के एक छात्र ऋषभ शर्मा ने ये अर्जी दाखिल की थी।
ऋषभ शर्मा ने ये भी आरोप लगया कि प्रदर्शन करने वाली जगह पर कोरोना नियमों का पालन भी नहीं हो रहा है।
जबकि किसान आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की हर शंका को दूर करने की बात कही है।
पीएम ने मंगलवार को गुजरात दौरे में किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।