काला चावल की बड़ी खेप दोहा कतर के लिए रवाना, मंडलायुक्त ने दिखायी हरी झंडी 

काला चावल की बड़ी खेप दोहा कतर के लिए रवाना, मंडलायुक्त ने दिखायी हरी झंडी 

वाराणसी। बनारस के लंगड़ा और दशहरी आम के बाद अब चंदौली का काला चावल विदेश यात्रा पर रवाना हुआ।

आपको बता दें कि इससे पहले गाजीपुर की मिर्च और मटर को भी डिमांड बढ़ने पर विदेशों में भेजा जा चुका है। 

उसीक्रम में आज मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने काला चावल की बड़ी खेप को हरी झंडी दिखाकर दोहा कतर के लिए रवाना किया।

इस संबंध में दीपक अग्रवाल ने बताया कि चंदौली में पिछले 2-3 सालों से विशेष तरह का काला चावल तैयार किया जा रहा था और आज काला चावल की इस खेप को दोहा कतर के लिए रवाना किया गया।

उन्होंने बताया कि जिलें सिर्फ चंदौली ही नहीं बल्कि काशी के आस पास के सभी किसानों को लाभ पहुंचाने का प्रयास है। इस दिशा में कई कार्य किये जा रहे है। 

जहां एक ओर किसान कृषि बिल को लेकर दिल्ली सीमा को जाम किये हुए है वहीं पीएम वाराणसी और आस पास के सटे इलाकों के किसानों को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे है।

इस संबंध में किसानों का कहना है कि ये एक अच्छा प्रयास है ताकि क्षेत्र का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि वो इस प्रकार के और भी प्रयास करते रहेंगे। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles