पीएमओ कार्यालय को बेचने के लिए OLX पर डाला विज्ञापन, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 

पीएमओ कार्यालय को बेचने के लिए OLX पर डाला विज्ञापन, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 

वाराणसी। वाराणसी के पीएमओ कार्यकल को OLX पर बेचने की खबर जैसे ही सोशल मिडिया पर वायरल हुयी तो पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।

इसको लेकर पुलिस ने कइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि 15 दिसंबर को OLX पर वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत स्थित प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय को बेचने का एक विज्ञापन डाला गया था और इसकी कीमत 7 करोड़ 50 लाख लगायी गयी थी। 

इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने एक वीडियो जारी कर बताया कि जब ये मामला पुलिस के संज्ञान में आया तब थाना भेलूपुर में FIR दर्ज किया गया और इस संबंध में 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति के द्वारा फोटो खींचकर OLX पर डाला गया उसे भी गिरफ्तार किया गया और पूछतांछ जारी है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles