भारत में व्यक्ति की मर्जी से लगेगा कोरोना का टीका
कोरोना वैक्सीन को लेकर पूरी दुनिया अपनी अपनी तैयारी में लगी हुयी है ऐसे में भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ा ऐलान किया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये भी घोषणा की गयी कि भारत में उपलब्ध होने वाली कोविड-19 की वैक्सीन अन्य देशों जितनी ही कारगर होगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ तौर पर कहा कि वैक्सीन लेना व्यक्ति की इच्क्षा पर निर्भर करेगा। साथ ही मंत्रालय ने कहा है कि वैक्सीन की पूरी खुराक लेने की सलाह दी जा रही है।
फिलहाल वैक्सीन का परीक्षण अपने अंतिम चरण में है और सरकार के द्वारा जल्द ही टीकाकरण की शुरुवात की जाएगी।
मंत्रालय ने कहा कि सुरक्षा और कारगर होने के आधार पर और संस्थानों की मंजूरी के बाद ही वैक्सीन की पेशकश की जाएगी।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।