पश्चिम बंगाल के विपक्ष के कई नेता बीजेपी में होना चाहते है शामिल
शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफा देने के बाद से ही पश्चिम बंगाल की राजनीति में अटकलों का दौर जारी है।
ऐसे में अब बंगाल के कई विपक्षी नेता भी बीजेपी में शामिल होना चाहते है।
पश्चिम बंगाल के बीजेपी महासचिव और प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि विपक्षी दल के कई नेता बीजेपी में शामिल होना चाहते है मगर इसका फैसला पार्टी करेगी।
कैलाश विजयवर्गीय ने एक इंटरव्यूह में कहा कि पश्चिम बंगाल के कई विपक्षी नेता बीजेपी में शामिल होना चाहते है।
हमारे पास फिलहाल कोई लिस्ट नहीं आयी है मगर इनकी संख्या हजारों में हो सकती है।
उन्होंने कहा कि सभी जानते है कि बीजेपी बंगाल में सरकार बनाने जा रही है ऐसे में कई लोग साथ रहना चाहते है।
फिलहाल इनको शामिल करने का फैसला पार्टी लेगी।
उन्होंने कहा कि टीएमसी के शुभेंदु अधिकारी, विधायक शीलभद्र दत्ता और बनश्री मैती ममता सरकार को अपना इस्तीफा सौप चुके है जबकि मिहिर गोस्वामी बीजेपी में शामिल हो चुके है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।