वाराणसी पहुंचे CM योगी, विकास कार्यों के साथ रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण 

वाराणसी पहुंचे CM योगी, विकास कार्यों के साथ रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण 

वाराणसी। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ मऊ में करोड़ो की परियोजना की सौगात देने के बाद सीधे वाराणसी पहुंचे।

योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे में जहां एक ओर सर्किट हाउस में अधिकारियों संग विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की वहीं स्थलीय निरीक्षण कर विकास कार्यों का जायजा लिया। 

बैठक में अधिकारियों ने अवगत कराया कि लगभग 47 प्रतिशत विकास कार्य हो चुके है और अगले वर्ष तक सभी महत्वकांक्षी परियोजना पूर्ण हो जाने का भरोसा दिलाया।

वहीं योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वैक्सीन को संरक्षित करने के लिए कोल्ड चैन आदि की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित करने की निर्देश दिए। 

काशी विश्वनाथ में मत्था टेकने के बाद सीएम ने कॉरिडोर का निरीक्षण किया और कार्यदायी के संस्थाओं अभियंताओं से कार्य की प्रगति को लेकर जानकारी ली।

इसके बाद सीएम ने मैदागिन स्थित रेन बसेरा का औचक निरीक्षण किया।

रेन बसेरे में रह रहे लोगों को सीएम ने कंबल वितरित किया। साथ ही निर्देश दिया कि इस शीतलहर में कोई भी खुले आसमान के नीचे न सोये, ऐसे लोगों को रेन बसेरों में तत्काल शिफ्ट कराया जाय। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles